Madhya Pradesh

मप्रः हायर सेकेण्डरी की द्वितीय परीक्षा के परिणाम घोषित, 57.60% विद्यार्थी उत्तीर्ण

सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम (प्रतीकात्मक तस्वीर)

भोपाल, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने शुक्रवार को हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2025 की द्वितीय परीक्षा का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 57.60 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.mponline.gov.in पर देख सकते हैं।

गौरतलब है कि मंडल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार. कुल 1,35,675 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 75,175 छात्र और 60,500 छात्राएं शामिल थीं। परीक्षा में केवल दो विद्यार्थी गैरमौजूद रहे। जबकि पांच विद्यार्थियों का पंजीयन निरस्त किया गया। इस परीक्षा में प्रथम श्रेणी में 24,728 विद्यार्थी रहे, जबकि 52,966 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी, और 457 तृतीय श्रेणी में पास हुआ। वहीं, द्वितीय परीक्षा में 38,438 स्वाध्यायी विद्यार्थी भी शामिल हुए थे, जिनमें से 15,116 विद्यार्थी सफल रहे हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top