बांदा, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में बबेरू क्षेत्र में लगातार लूट और चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। शुक्रवार को एक सर्राफा व्यापारी को तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट कर नकदी के अलावा जेवरात लूट लिया। इस घटना से व्यापारियों एवं ग्रामीणों में भय का माहौल है ।
थाना मर्का के ग्राम समगरा निवासी सरन सोनी जो गांव में सर्राफा का व्यापार करता है। शुक्रवार को स्कूटी से फतेहपुर गया था। जहां एक सर्राफा की दुकान में सोने चांदी के जेवरात बेचने के बाद उसने करीब एक लाख सत्तर हजार नकद लिया और करीब एक लाख के सोने चांदी के बने जेवरात लेकर देर शाम स्कूटी से वापस गांव आ रहा था । जैसे ही औगासी गांव पहुंचा इसी बीच तेज बारिश होने लगी तो एक क्वाटर भी खरीदा और जैसे ही बारिश बंद हुई तो स्कूटी लेकर चल दिया जैसे ही औगासी और बाकल गांव के पास रहेडा नाले के पास पहुंचा कि तभी से पीछे तीन बाइक सवार आकर आगे बाइके़ खड़ी कर रोक लिया और रुपए जेवरात निकलने को कहा विरोध करने पर तीनों बदमाशो़ ने जमकर पिटाई करने के बाद जेब में रखे करीब एक लाख सत्तर हजार नकद और जेवरात छीन कर भाग निकले। पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जानकारी कर बदमाशों की घेरा बंदी करने मे ं जुट गई। उधर पीड़ित के बड़े भाई रामबाबू ने बताया की मेरे भाई की बदमाशों ने जमकर पिटाई कर नकदी व जेवरात ले गये है।
थाना प्रभारी अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि बदमाशों की धर पकड़ के लिए टीमें लगी हुई हैं जांच पडताल की जा रही है अभी तक पीडित ने कोई तहरीर नही दी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
