Uttar Pradesh

शीतला चौकिया मंदिर में भीड़ व गर्मी से बेहाल महिला दर्शनार्थी हुई बेहोश, मौत

मृतक महिला शारदा सिंह की फोटो

जौनपुर,25 जुलाई (Udaipur Kiran) । लाइन बाजार थाना अंतर्गत शीतला चौकिया मंदिर में दर्शन करते हुए शुक्रवार दोपहर एक महिला दर्शनार्थी बेहोश होकर गिर पड़ी जिससे वहीं उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि उमस भरी गर्मी और भारी भीड़ के दबाव से महिला बेहोश होकर गिर पड़ी थी।लोगों ने उठाकर दक्षिणी निकास द्वार से महिला को बाहर किया।मौके पर ड्यूटी पर तैनात शीतला चौकिया चौकी प्रभारी ईश चंद यादव भी पहुंच गए।एम्बुलेंस से महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के उसरगांव निवासी शारदा सिंह अपने परिवार संग शुक्रवार को शीतला चौकिया दर्शन पूजन करने आई थी।शुक्रवार माँ शीतला के दर्शन पूजन का दिन होने के कारण काफी भीड़ थी। कतारबद्ध होकर दर्शनार्थी माँ शीतला का दर्शन करने धीरे धीरे आगे बढ़ रहे थे।उधर उमस भरी गर्मी,इधर निरंतर बढ़ते भीड़ के दबाव से दर्शनार्थी व्याकुल होते रहे।शारदा सिंह भी परिवार संग कतार में लगी हुई थी।मंदिर परिसर में पहुंची तो माँ शीतला का दर्शन करते करते वहीं बेहोश होकर गिर पड़ी।शीतला चौकिया चौकी प्रभारी ईश चंद यादव ने बताया की लगभग सत्तर वर्षीय बुजुर्ग महिला गर्मी से बेहोश हो गई थी।जिन्हे जिला अस्पताल भेजवाया दिया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top