Jharkhand

गांजा बेचते रंगे हाथ धराया नशे का कारोबारी, भेजा गया जेल

मामले की जानकारी देते एसडीपीओ

गुमला, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । भरनो पुलिस ने थाना क्षेत्र के खरवागढ़ा नहर नीचे से गांजा बेचने वाले सोनू अंसारी उर्फ गुरु को 450 ग्राम गांजा बेचते हुए शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने मामले को लेकर भरनो थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गांजा विक्रेता सोनू उर्फ गुरु को गुमला जेल भेज दिया।

एसडीपीओ ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि भरनो थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री असामाजिक तत्वों के द्वारा किया जा रही है। इस संबध में एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ गुमला के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया और खरवागढ़ा नहर के नीचे छापामारी करने पर एक व्यक्ति को गांजा की बिक्री करते हुए पाया गया। इसके बाद छापामारी दल ने त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए गांजा के साथ बिक्री करने वाले व्यक्ति को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले अन्य असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी रहेगा। उन्होंेने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सोनू अंसारी उर्फ गुरु (28) है। वह खरवा गढ़ा निवासी बिंदिया देवी के मकान में किराए में रहकर गांजा बेचता था। उसके पास से पुलिस ने 450 ग्राम गांजा,एक इलेक्ट्रानिक तराजू मशीन,पैकेट करने वाला प्लास्टिक 20 पीस, गांजा बिक्री किए हुए रुपए जिसमें कुल एक हजार चालीस रुपए नगद बरामद किया गया। इसे लेकर भरनो थाना में मामला दर्ज कर आरोपी सोनू अंसारी उर्फ गुरु को न्यायिक हिरासत में गुमला भेज दिया गया।

छापेमारी दल में गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव,इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार,भरनो थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, सब इंस्पेक्टर मंटू चौधरी, अभिनंदन कुमार सहित भरनो थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top