Madhya Pradesh

मुरैना : पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या

मुरैना, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुरैना िजले के सरायछौला थाना क्षेत्र के केमरा-बरवासिन गांव के बीहड़ में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सालों से चल रही रंजिश में यह तीसरी हत्या है। इससे पहले दोनों पक्षों से एक-एक युवक की हत्या हो चुकी है। देर रात तक पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी रही।

बरवासिन गांव निवासी 28 वर्षीय अनिल पुत्र बालिस्टर गुर्जर शुक्रवार की शाम केमरा गांव से घी लेने जा रहा था। दूसरी बाइक से अनिल का भाई संजय अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर पीछे आ रहा था। बकौल संजय गुर्जर केमरा और बरवासिन गांव के बीहड़ में बोलेरो और स्विफ्ट गाड़ी से 10-12 लोग आए। इन पर हथियार थे। दोनों गाडिय़ों को आगे पीछे लगाकर अनिल की बाइक रोकी और इसके बाद पहले तो बुरी तरह मारपीट की, फिर बंदूक से सिर में गोली मार दी।

खुद को घटना का प्रत्यक्षदर्शी बता रहे संजय का कहना है, कि इतने सारे हथियारबंदों को देखकर वह डर गया, इसलिए वहां से भाग गया। बकौल संजय गुर्जर के अनुसार अनिल की हत्या करने वालों में कल्ली, जोगेंद्र, रविया, पपोला, भूपेंद्र, गजेंद्र, रामरज, करुआ सभी गुर्जर के अलावा चार अन्य लोग थे। उधर गांव में एहतियातन पुलिस तैनात है। बताया जाता है कि यह हत्या पूर्व में गांव में ही हुई एक हत्या का बदला है।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top