Jharkhand

दादा दादी के आशीर्वाद से घर में रहती है खुशी : एनी पॉल

कार्यक्रम में शामिल अतिथि
बच्चों ने की प्रस्तुति

रामगढ़, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के कैथा स्थित सेंट एंस स्कूल में शुक्रवार को फीस्ट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्कूल की प्राचार्या सिस्टर एनी पॉल और छात्रों के दादा-दादी ने संयुक्त रूप से मिलकर किया। इस मौके पर प्राचार्या सिस्टर एनी पॉल ने कहा कि प्रभु यीशु की ग्रैंड मदर एंस थीं। उनकी भूमिका की वजह से ही समाज में एक बड़ा परिवर्तन आया। आज हमारे जीवन में भी दादा-दादी एक आशीर्वाद के रूप में ही है। उनकी खुशियों से ही हमारे घरों में रौनक रहती है। फीस्ट के मौके पर ग्रैंड पेरेंट्स को बुला कर उन्हें सम्मानित किया गया है। उनके चेहरे पर जो खुशी है उसे देखकर पूरा विद्यालय परिसर गदगद हो गया है।

पोते पोतियो के साथ दादा दादी ने किया रैंप वॉक

फीस्ट के दौरान दादा दादी अपने पोते पोतियों के साथ रैंप वॉक करते नजर आए। मंच से उतर कर बच्चों ने अपने ग्रैंड पेरेंट्स का हाथ पकड़ा और पूरे मैदान में वॉक किया। इस दौरान वहां मौजूद दर्शकों का अभिवादन हाथ हिलाकर किया। इस मौके पर एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने आकर्षक डांस प्रस्तुत किया और दादा-दादी के साथ खुशियां बांटी।

कार्यक्रम में सीनियर कॉरस्पॉडेंट सिस्टर अनीशा, सिस्टर जैंसी, कुमारी राज, मिस आइरिन, प्रकाश सिंह, ऋचा अग्रवाल, सतीश कुमार, श्याम केनेडी, विनीता दुबे, प्रणव शंकर, रवि कुमार, प्रीति कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top