
कोरबा /जांजगीर-चाम्पा, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के चौकी नैला क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिवनी बोड़सरा के बीच इंदिरा आवास मोहल्ला खेत तरफ आज एक युवक की शव मिलने की मामले में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और सीएसपी जांजगीर श्रीमती कविता ठाकुर ने घटना स्थल का जायजा लिया और फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने पूछताछ में हत्या करना स्वीकार किया है। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपित और मृतक आपस में शराब पीकर लड़ाई झगड़ा कर रहे थे, जिससे यह हत्या हुई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही सभी तथ्यों का खुलासा करेगी।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
