Uttar Pradesh

तिरंगा लहराते हुए मुरादाबाद से होकर गुजरे बरेली, रामपुर, बदायूं के कांवड़ बड़े

शुक्रवार को कांठ रोड से गुजरते शिवभक्त कांवड़िए।

मुरादाबाद, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास के तृतीय सोमवार पर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार और हापुड़ जनपद के बृजघाट (गढ़मुक्तेश्वर) से कांवड़ भरकर ला रहे बरेली, रामपुर, बदायूं के बेड़े व कांवड़िए शुक्रवार को हाथों में तिरंगा लहराते हुए मुरादाबाद से होकर गुजरे। यह सभी शिव भक्त रविवार को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचकर श्रावण मास के तृतीय सोमवार पर जलाभिषेक कर अपना संकल्प पूरा करेंगे।

आज सुबह से मुरादाबाद के आसपास के जनपदों के कांवड़िए व बेड़े दिल्ली रोड, कांठ रोड और रामपुर रोड पर हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारों लगाते व नाचते गाते गुजर रहे हैं। वहीं विभिन्न सामाजिक धार्मिक संगठनों के द्वारा शिव भक्तों के स्वागत, अभिनंदन व जलपान हेतु शिविर लगाए गए हैं। जिस पर रुक कर कावड़ बड़े आराम कर रहे हैं और प्रसाद भी ग्रहण कर रहे हैं।

वहीं स्थानीय शिव भक्ति कांवरिये तीसरे सोमवार पर कांवड़ चढ़ाने हेतु हरिद्वार व बृजघाट से रविवार शाम तक मुरादाबाद पहुंचेंगे और तीसरे सोमवार को सुबह कांवड़ चढ़कर अपना संकल्प पूरा करेंगे।

वहीं हरिद्वार से डाक कावड़ लाने वाले मुरादाबाद के शिव भक्त शनिवार हरिद्वार के लिए वाहनों से रवाना हो गए। बृजघाट से डाक कावड़ लाने वाले भक्त रविवार रात्रि में वाहनों के द्वारा बृजघाट जाएंगे। दोनों ही जगह से डाक कावड़ लाने वाले कांवड़िए सोमवार को सुबह जलाभिषेक करेंगे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top