Maharashtra

टीएमसी की 151 अवैध निर्माणों पर कार्रवाई, 117 पूर्णतः ध्वस्त

Action taken against 151 illegal construction

मुंबई , 25जुलाई (Udaipur Kiran) । ठाणे नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने अब तक माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों और वार्ड समिति के बीट निरीक्षकों द्वारा किए गए निरीक्षण में पाए गए 151 अनधिकृत निर्माणों के विरुद्ध कार्रवाई की है। यह कार्रवाई 19 जून से नियमित रूप से जारी है, जिसमें एमके कंपाउंड, शील में 21 इमारतों की बाड़ भी शामिल है। इन 151 अनधिकृत निर्माणों में से 117 निर्माणों को पूर्णतः बेदखल कर दिया गया है। जबकि, 34 निर्माणों में अनधिकृत अतिरिक्त निर्माणों को हटा दिया गया है।

मनपा के सूचना प्रसारण विभाग ने आज बताया कि ठाणे नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी दस्ता 19 जून से नियमित रूप से कार्रवाई कर रहा है। नगर निगम क्षेत्र में अनधिकृत चालों, अनधिकृत बैठक निर्माणों, अतिरिक्त शेड, अतिरिक्त निर्माण, चबूतरे के निर्माण, अनधिकृत टर्फ के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उपायुक्त पटोले ने यह भी बताया कि यह कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी।अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई में उपायुक्त (परिपत्र), सभी सहायक आयुक्त, कार्यपालक अभियंता, अतिक्रमण एवं निर्माण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। इस अभियान में पोकलेन, जेसीबी, गैस कटर, ट्रैक्टर ब्रेकर और मानव बल का उपयोग किया जा रहा है। यह अभियान पुलिस और महाराष्ट्र सुरक्षा बल के जवानों की निगरानी में चलाया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top