Uttar Pradesh

कानपुर मेट्रो में ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित तीज क्वीन कॉन्टेस्ट का भव्य आयोजन

मेट्रो में जॉय राइड के दौरान महिलाएं
कार्यक्रम के दौरान ली गयी ग्रुप फोटो

कानपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में कानपुर मेट्रो ने और आईसीसी ग्रुप के संयुक्त सहयोग से ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित भारतीय नारीत्व, परंपरा और संस्कृति को समर्पित तीज क्वीन कॉन्टेस्ट का आयोजन किया। यह आयोजन भारतीय सेना के शौर्य और वीरता को भी श्रद्धांजलि स्वरूप समर्पित रहा।

कार्यक्रम में करीब 45 महिलाओं ने पारंपरिक लाल परिधान, बिंदी और उत्सवी श्रृंगार में सजकर मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की शुरुआत विशेष रूप से सुसज्जित मेट्रो कोच में जॉय राइड से हुई, जहां प्रतिभागियों ने गीत-संगीत, अंताक्षरी और आपसी बातचीत के माध्यम से यात्रा को यादगार बनाया।

जॉय राइड के बाद मोतीझील स्टेशन परिसर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन हुआ, जिसमें सावन थीम पर आधारित समूह और एकल नृत्य, गीत, कविता वाचन जैसी आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं। मंच संचालन आईसीसी ग्रुप की राखी गुप्ता द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण तीज क्वीन कॉन्टेस्ट में सर्वसम्मति से डॉ. मंजू जैन को तीज क्वीन का ताज पहनाया गया। कानपुर मेट्रो यात्रियों से परस्पर संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करता रहा है, जिसे यात्रियों द्वारा काफी सराहना भी मिलती है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top