
घगवाल, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा आज वार्षिक गतिविधियों के कैलेंडर के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय जतवाल में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के लड़कियों और लड़कों के लिए वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती और खो-खो खेलों में अंतर-विद्यालय क्षेत्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इसके बाद चयन समितियों ने आगामी अंतर-क्षेत्रीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्षेत्रीय टीमों का चयन किया। इस प्रतियोगिता में कुल 186 खिलाड़ियों (19 वर्ष से कम आयु वर्ग में 48 लड़कियां और 138 लड़के) ने भाग लिया। यह गतिविधि श्रीमती अनुराधा गुप्ता महानिदेशक युवा सेवा एवं खेल विभाग जम्मू एवं कश्मीर के संरक्षण और डीवाईएसएसओ सांबा धर्मवीर सिंह के कुशल नियंत्रण में संपन्न हुई। आयोजन समिति का नेतृत्व क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी घगवाल विकास मलगोत्रा ने किया। आज का परिणाम-अंडर-19 वर्ष बालिका वर्ग कबड्डी में-एचएसएस राजपुरा ने एचएसएस घगवाल को 5 अंकों से हराया। वॉलीबॉल में-एचएसएस घगवाल ने एचएसएस राजपुरा को 2-1 सेटों से हराया। खो-खो में-एचएसएस राजपुरा ने एचएसएस घगवाल को 4 अंकों से हराया।?
वहीं अंडर-19 वर्ष बालक वर्ग में-कबड्डी में-एचएसएस घगवाल ने एमईआई घगवाल को 1 अंक से हराया। वॉलीबॉल में-एचएसएस घगवाल ने एमईआई घगवाल को 2-1 सेटों से हराया। खो-खो में-एचएसएस राजपुरा ने एसएनवीपी राजपुरा को 2 अंकों से हराया। अंत में क्षेत्रीय निर्वाचन अधिकारी घगवाल ने खिलाड़ियों और क्षेत्र घगवाल के सभी संबंधित क्षेत्रीय कर्मचारियों से उनके आस-पास के क्षेत्र में पौधारोपण अभियान शुरू करने के लिए बातचीत की। उन्होंने यह भी कहा कि अपने इलाके में जागरूकता पैदा करने की बहुत आवश्यकता है।
(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह
