
अखनूर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । “एक भारत श्रेष्ठ भारत” अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल अखनूर द्वारा आज सीमावर्ती गाँव गजनसू में एक वॉलीबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बीएसएफ की टीम एवं स्थानीय नई बस्ती की टीम ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर बीएसएफ की ओर से अमित कुमार सिंह डिप्टी कमांडेंट तथा डी एस रावत डिप्टी कमांडेंट के साथ और भी सीमा सुरक्षा बल के कार्मिक उपस्थित रहे जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुख नंदन चौधरी के साथ और भी गण्यमान्य व्यक्तियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की और ग्रामीण युवाओं के खेलों के प्रति उत्साह की सराहना की।
प्रतियोगिता का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्रों में युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना, सीमा सुरक्षा बल और नागरिकों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को मजबूत करना तथा राष्ट्रीय एकता और अखंडता को प्रोत्साहित करना था। बीएसएफ की यह पहल न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित करती है बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में सामुदायिक सहभागिता को भी सुदृढ़ करती है।
(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह
