RAJASTHAN

सांवलियाजी में भंडार के दूसरे चरण की गणना पूरी, अब तक 10 करोड़ 50 लाख का चढ़ावा निकला

चित्तौड़गढ़ जिले के श्री सांवलियाजी में चढ़ावा राशि की गणना करते कार्मिक।

चित्तौड़गढ़, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में स्थित वैश्विक आस्था के केंद्र श्री सांवलियाजी मंदिर में खोले गए भंडार के दूसरे चरण की गणना शुक्रवार शाम को पूरी हुई। दो चरणों में अब तक 10 करोड़ 50 लाख रुपये के चढ़ावा राशि की गणना हो चुकी है। वहीं अब भी चढ़ावा राशि की गणना शेष है, जो शनिवार को की जाएगी। कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच मंदिर परिसर में चढ़ावा राशि की गणना की गई। इस दौरान मंदिर बोर्ड के पदाधिकारियों के अलावा मंदिर प्रशासन के कर्मचारी एवं बैंककर्मी भी मौजूद रहे।

जानकारी में सामने आया कि वैश्विक आस्था के केंद्र श्री सांवलियाजी मंदिर में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन बुधवार को भगवान सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया था। वही कड़ी सुरक्षा के बीच चढ़ावा राशि की गणना की गई थी। पहले चरण में बुधवार को सांवलियाजी के भंडार से 7 करोड़ 15 लाख रुपये की गणना की गई थी। वहीं गुरुवार को हरियाली अमावस्या के कारण चढ़ावा राशि की गणना नहीं हुई। हरियाली अमावस्या पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। ऐसे में सभी कर्मचारी व्यवस्थाओं में जुटे हुए थे। वहीं दूसरे चरण की गणना शुक्रवार को राजभोग आरती के बाद शुरू हुई। मंदिर परिसर में ही चढ़ावा राशि की गणना की गई।

इस दौरान श्री सांवलिया मंदिर बोर्ड के चेयरमैन जानकीदास उर्फ हजारीदास वैष्णव, सदस्य पवन तिवारी, किशनलाल अहीर की मौजूदगी में गणना की गई। इस दौरान मंदिर प्रशासन के एकाउंटेंट एवं प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय राजेंद्रसिंह सहित लेहरीलाल गाडरी, कालूलाल तेली, भैरूगिरी सुरक्षा प्रभारी गुलाबसिंह आदि मौजूद रहे। शाम तक चली गणना में 3 करोड़ 35 लाख रुपये की चढ़ावा राशि प्राप्त हुई। ऐसे में दो चरण की गणना में श्री सांवलिया सेठ के भंडार से 10 करोड़ 50 लाख रुपये की दान राशि प्राप्त हुई है। वहीं अब भी चढ़ावा राशि की गणना शेष है, जो कि शनिवार सुबह राजभोग आरती के बाद शुरू होगी। वहीं भेंट कक्ष में प्राप्त नकदी की गणना एवं सोने-चांदी के आभूषणों तौल भी आगामी दिनों में किया जाना है। वहीं भंडार से निकले सोने और चांदी के आभूषण का तौल भी आगामी दिनों में ही होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top