Uttar Pradesh

हरित क्षेत्रों में किया अतिक्रमण ताे होगी कार्रवाई : नगर आयुक्त

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त सुधीर कुमार व अन्य

कानपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा जनमानस की शिकायतों जैसे शहर में लगने वाले ट्रैफिक जाम, जलभराव एवं साफ-सफाई के निस्तारण को लेकर शुक्रवार काे मौके का मुआयना किया गया। साथ ही उन्होंने हरित क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

सर्वप्रथम नगर आयुक्त द्वारा रेव-3 चौराहा स्थित बड़े आकार के अवैध यूनिपोल विज्ञापन को मौके पर उपस्थित टीम की सहायता से तत्काल प्रभाव से हटवाया गया। इसके बाद विज्ञापन प्रभारी को निर्देशित किया गया कि समस्त छोटे-बड़े अवैध होर्डिंग, बैनर एवं पोस्टर को चिन्हित कर नियमानुसार तत्काल हटवाया जाए। इस क्रम में नगर निगम द्वारा एक व्यापक अभियान प्रारंभ किया गया।

इसके पश्चात नगर आयुक्त द्वारा स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत प्रस्तावित मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण कार्यों का जायजा लिया गया। यह कार्य सीएनडीएस संस्था द्वारा कराए जा रहे हैं। इस दौरान परियोजना प्रबंधक, सीएनडीएस भी उपस्थित रहे। नगर आयुक्त द्वारा कार्य की गुणवत्ता, कार्य गति तथा निर्धारित समयसीमा का परीक्षण किया गया। साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण हों। साथ ही मल्टीलेवल पार्किंग परियोजना को व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य बनाने के लिए समुचित रणनीति तैयार करने के भी निर्देश दिए गए।

इसके बाद पनकी क्षेत्र स्थित सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट के निकट विकसित की जा रही नव निर्मित ग्रीन बेल्ट का जायजा लेते हुए उन्होंने हरित क्षेत्र के रख-रखाव एवं सौंदर्यीकरण की समीक्षा करी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण कराया जाए। जिससे शहरी वातावरण में सुधार हो एवं प्रदूषण स्तर में कमी आए। पीएसी मोड़ तक विकसित ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट के भीतर हो रहे अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटवाया गया। साथ ही सड़क के दोनों ओर अनधिकृत रूप से लगाए गए ठेले, खोमचे एवं अस्थायी दुकानों को हटवाया गया।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top