
कानपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की पूर्व सांसद व वीरांगना स्वर्गीय फूलन देवी सशक्तिकरण की हिमायती रहीं हैं। उन्होंने अपने भाषण में कार्यकर्ताओं के बीच उद्बोधन में कहती रहीं कि महिलाएं शिक्षा में अग्रणी रहें। साथ ही अन्याय जुल्म के विरोध में संघर्षरत रहें। नहीं तो उनके हितों पर आक्रमण होते रहेंगे। पीडीए टीम फूलन देवी की नीतियों को आगे बढाते हुए यह ध्यान भी देगी कि समाज की कोई भी बेटी अशिक्षित न रहे। यह बातें शुक्रवार को फूलन देवी की पुण्यतिथि पर सपा नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कही।
वीरांगना व पूर्व सांसद फूलन देवी के 25वें निर्वाण दिवस पर नवीन मार्केट स्थित समाजवादी पार्टी मुख्यालय में महिला सशक्तिकरण सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि वीरांगना फूलन देवी पूर्व सांसद की 25 जुलाई 2001 को दिल्ली में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, लेकिन उन्हाेंने जीते जी अत्याचार, अन्याय और जुल्म के खिलाफ संघर्ष करती रहीं और वह सदैव अन्याय के खिलाफ जुर्म का विरोध करने में कभी पीछे नहीं रहीं। उन्होंने सदैव ही महिलाओं और लड़कियों को शिक्षित होने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के माध्यम से पीडीए में यह फैसला लिया गया कि वीरांगना स्वर्गीय फूलन देवी के इस सपने को पूरा करने के लिए जी जान लगाकर कोशिश की जाएगी। जिसके अंतर्गत समाज के सभी वर्गों की महिलाओं, लड़कियों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद, प्रदेश सचिव के के शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, नीलम रोमिला सिंह, पिंटू ठाकुर, योगेश वर्मा, नंदलाल जयसवाल, सत्यनारायण गहरवार, आनंद शुक्ला, महेंद्र सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
