
– नशामुक्त समाज बनाने क्षमता के अनुरूप हर संभव प्रयास करने की ली शपथ
रायसेन, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा 15 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाए जाने वाले वृहद जन-जागरूकता अभियान ‘‘नशे से दूरी – है जरूरी‘‘ के तहत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान का कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा और पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डे द्वारा हस्ताक्षर का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर विश्वकर्मा ने कहा कि नशीले पदार्थो का सेवन करने से ना केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य की हानि होती है, बल्कि आर्थिक और सामाजिक हानि भी होती है। नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए शासन द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। जनजागरूकता अभियान से समाज में नशामुक्ति के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित होता है तथा नागरिक भी नशे का त्याग करने के लिए प्रेरित होते हैं।
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पाण्डे ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 30 जुलाई तक चलाए जाने वाले इस अभियान का उद्देश्य किशोरों और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना, उन्हें इस लत से दूर रखना और जो लोग पहले से नशे की गिरफ्त में हैं, उन्हें उचित परामर्श और सहयोग प्रदान कर पुनर्वास की दिशा में मार्गदर्शन देना है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत सम्पूर्ण जिले में नशामुक्ति के लिए जनजागरूकता लाने विभिन्न जागरूकता गतिविधियां, कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
हस्ताक्षर अभियान में कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे, जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया, सहायक कलेक्टर कुलदीप पटेल, अपर कलेक्टर श्वेता पवार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा नशे से दूरी-है जरूरी अभियान के फ्लैक्स पर हस्ताक्षर कर सहभागिता की गई। साथ ही सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने नशे से दूर रहने और समाज को नशा मुक्त बनाने की शपथ भी ली।
(Udaipur Kiran) तोमर
