Delhi

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने की उपराज्यपाल से मुलाकात

दिल्ली में शुक्रवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना मुलाकात के दौरान गुलदस्ता देते विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता

नई दिल्ली, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर गुप्ता ने उपराज्यपाल को दिल्ली विधानसभा को राष्ट्रीय महत्व की धरोहर और एक जीवंत सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना के बारे में बताया। उपराज्यपाल ने इस पहल को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया और संबंधित सभी विभागों से सक्रिय सहयोग सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया। यह जानकारी एक बयान में दी गयी है।

बयान में कहा गया है कि विधानसभा में इस दिशा में जल्द एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई जाएगी। उपराज्यपाल जल्द ही विधानसभा परिसर का दौरा करेंगे ताकि इस विषय पर विस्तार से चर्चा की जा सके। इस मुलाकात के दौरान गुप्ता ने उपराज्यपाल को विधानसभा की ऐतिहासिक धरोहर को संजोने और उजागर करने की विभिन्न पहलों की जानकारी दी, विशेष रूप से भारत के स्वतंत्रता पूर्व और विधायी विकास में इसकी केंद्रीय भूमिका पर प्रकाश डाला।

गुप्ता ने विधानसभा परिसर में एक समर्पित स्थल की स्थापना के बारे में भी बताया जहां अभिलेखीय दस्तावेज और डिजिटल प्रदर्शनियों के माध्यम से जनसामान्य को जानकारी दी जा सके और शिक्षा संबंधी दृष्टिकोण से भी उपयोगी बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा हमारे लोकतांत्रिक सफर का गौरवपूर्ण प्रतीक है। इसकी विरासत को संरक्षित कर देशवासियों तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है।

इसके अतिरिक्त गुप्ता ने उपराज्यपाल को विधानसभा परिसर के परिदृश्य सौंदर्यीकरण परियोजना के बारे में बताया, जिसका उद्देश्य विधानसभा को एक दर्शनीय और पर्यावरण-संवेदनशील स्थल में रूपांतरित करना है।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top