
धर्मशाला, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। यह बात स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल (डॉ.) धनीराम शांडिल ने शुक्रवार को नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के बड़ोह में 6 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अतिरिक्त भवन का उद्घाटन करने के उपरांत कही।
स्वास्थ्य केंद्र का अतिरिक्त भवन बनने से क्षेत्र की 14 पंचायतों के लगभग 22 हज़ार लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। इस केंद्र में लगभग 30 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध होगी, साथ ही प्रसव कक्ष (लेबर रूम) की सुविधा भी सुनिश्चित की गई है, जिससे गर्भवती महिलाओं को समय पर और बेहतर चिकित्सा सेवा मिल सकेगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि इस अतिरिक्त भवन के बनने से अब बड़ोह क्षेत्र के नागरिकों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।
उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन, एक्स-रे मशीन, डेंटल चेयर तथा डेंटल एक्स-रे मशीन जैसे आधुनिक चिकित्सा उपकरण स्थापित होंगे।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) एवं विधायक नगरोटा बगवां आर.एस. बाली विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आर.एस. बाली ने कहा कि बडोह क्षेत्र में आम जनता की सुरक्षा व सुविधा को प्राथमिकता देते हुए बडोह बस स्टैंड से लेकर बडोह बाजार तक सीसीटीवी कैमरे और स्ट्रीट लाइटें लगाई जाएंगी। इसके साथ-साथ बाजार क्षेत्र का समग्र सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा, जिससे लोगों को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित वातावरण मिलेगा।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
