Haryana

हरियाणा में सीईटी परीक्षा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम, पेपर लीक पर सख्त नजर

-प्रदेश में 200 परीक्षा केंद्र संवेदनशील घोषित

चंडीगढ़, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा की गृह सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक के बाद कहा कि शनिवार से शुरू होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) की परीक्षा के सफल आयोजन में पुलिस विभाग की बड़ी भूमिका होगी। सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर धारा 163 लगा दी गई है, पुलिस को आदेश दिए गए हैं कि पेट्रोलिंग बढ़ाकर रखें।

डॉ. मिश्रा ने बताया कि एग्जाम सेंटर के अंदर अधिकृत लोग ही जा सकेंगे, सारी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी के आदेश दिए गए हैं। हरियाणा के सेंसिटिव एग्जाम सेंटर को लेकर खुफिया विभाग की हमने रिपोर्ट ली है, वहां पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी। संबंधित जिले के डीसी को कहा गया है कि उनको कहीं लगता है कि इंटरनेट सर्विस रोकनी चाहिए तो उस पर विचार करें।

उन्होंने बताया कि 150-200 सेंटर जो सेंसिटिव है उनको चिह्नित किया गया है। उन्होंने कहा कि खासकर हमारी सेंसिटिव सेंटर पर नजर रहेगी। पहले जो परीक्षा हुई है उसमें जो बात पेपर लीक की आई है, उसमें हमने संदिग्ध लोगों की लिस्ट बनायी है। संदिग्ध लोगों पर हम निगरानी रख रहे हैं। हमने विशेष आदेश दिया है कि जो कोचिंग सेंटर है, उन पर नजर रखी जाए।

आयाेग की तैयारियां

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने परीक्षा की निगरानी के लिए फ्लाइंग टीमों को तैनात किया है। आयोग के चेयरमैन स्वयं दो दिन परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगे। आयोग के सभी सदस्य फील्ड में पहुंच चुके हैं। सभी सदस्यों व अन्य प्रतिनिधियों को जोन अलाट कर दिए गए हैं। आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि परीक्षा के बाद सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी। परीक्षा में नकल या अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर अभ्यर्थी 5 साल तक एचएसएससी की कोई परीक्षा नहीं दे पाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top