Uttrakhand

नशा मुक्ति केंद्र में व्यवस्थाएं सुधारने के दिए निर्देश

सतपुली में नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण करते अधिकारी

पौड़ी गढ़वाल, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की टीम द्वारा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉo विनय कुमार त्यागी के नेतृत्व में सोच नशा मुक्ति केंद्र नौगांव सतपुली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतपुली व हंस फाऊंडेशन चिकित्सालय सतपुली का औचक निरीक्षण किया गया। नशा मुक्ति केंद्र में निरीक्षण के दौरान 11 मरीज भर्ती पाए गए। केंद्र में नियुक्त कर्मियों की संख्या के अनुसार उपस्थिति रजिस्टर में स्टाफ की संख्या कम पाई गई जिसे सुधारने के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही पंजीकृत मरीजों के पंजीकरण फार्म भी सही से नहीं भरे गए थे जिस हेतु केन्द्र संचालक को मरीजों के पंजीकरण फार्म सही भरने हेतु निर्देशित किया गया। टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतपुली व हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान सभी दस्तावेज उपयुक्त पाए गए। इस मौके पर नशा मुक्ति केंद्र संचालक कृष्णा बॉन्थियाल, मनोरोग विशेषज्ञ डा. रूपाली, मनोश्चिकित्सक डा. आशीष गुसाईं, मनमोहन देवली, आशीष रावत आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top