

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
रांची, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड से राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने दक्षिण भारत के सुप्रसिद्ध अभिनेता कमल हासन को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने पर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। महुआ माजी ने शुक्रवार को दिल्ली में कमल हासन से मुलकात की और शुभकामनाएं दी।
महुआ माजी ने कहा कि अभिनेता के बाद अब सांसद कमल हासन एक सांसद के रूप में बेहतर कार्य दायित्व निभाएंगे। कमल हासन अबतक जिस तरह एक कलाकार के रूप में लोगों के दिलों पर राज करते रहे हैं। वैसे ही अब एक सांसद के रूप में भी देश और समाज के हित में उत्कृष्ट कार्य करेंगे।
महुआ माजी ने इस अवसर पर कमल हासन के साथ मौजूद उनकी बेटी और प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रुति हासन को भी उनके पिता की इस नई भूमिका के लिए बधाई दी। श्रुति हासन अपने पिता के साथ संसद परिसर में उपस्थित थी।
उल्लेखनीय है कि कमल हासन ने आज राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेते हुए अपने राजनीतिक करियर की नई शुरुआत की। यह सीट उन्हें डीएमके के समर्थन से मिली है। उन्होंने तमिल भाषा में शपथ ली। राज्यसभा के तमाम सदस्यों ने उनका स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
———-
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
