
औरैया, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी जनपद औरैया आगामी 26 जुलाई को संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन पार्टी मुख्यालय ककोर में करेगी। इस कार्यक्रम की जानकारी समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से दी।
उन्होंने बताया कि यह आयोजन पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर किया जा रहा है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद शामिल होंगे। जिला अध्यक्ष ने सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
फूलन देवी को दी गई श्रद्धांजलि
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद वीरांगना फूलन देवी की पुण्यतिथि भी श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। पार्टी नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके संघर्षशील जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
आयोजित हुई विचार गोष्ठी
पुण्यतिथि पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
इस गोष्ठी में बाबा राम नरेश यादव, महेंद्र त्रिपाठी, ओम प्रकाश ओझा, श्याम बाबू यादव, रश्मि यादव, हरिशंकर निषाद, भरत खन्ना, उमेश निषाद, दयाशंकर सक्सेना, हिमांशु पाल, अमित यादव सहित करीब आधा सैकड़ा समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गोष्ठी में वक्ताओं ने वीरांगना फूलन देवी के सामाजिक न्याय और महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए संघर्षों को याद किया और उन्हें समाजवादी आंदोलन की प्रेरणास्रोत बताया।
(Udaipur Kiran) कुमार
