
जालाैन, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के आटा थाना क्षेत्र के ददरी गांव के पास बेतवा नदी में डूबी 9 साल की एक मासूम बच्ची का शव करीब 20 घंटे की मशक्कत के बाद बरामद हुआ। घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर नदी किनारे एक चट्टान में फंसे शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मासूम के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि बीते दिन मासूम बच्ची अपने पिता इंद्र कुमार एवं अपनी छोटी बहन के साथ नहाने के लिए बेतवा नदी गई थी। नहाने के दौरान अचानक पानी की तेज धारा में बह जाने से वह डूब गई। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने बच्ची को खोजने की कोशिश की, लेकिन वह नदी की गहराई में समा गई। घटना के बाद पुलिस और गोताखोरों की टीम ने बच्ची को खोजने का प्रयास किया।
करीब 20 घंटे की तलाश के बाद शुक्रवार को शव घटनास्थल से लगभग एक किलोमीटर दूर नदी किनारे एक चट्टान के पास फंसा हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, मासूम की मौत की खबर सुनते ही परिवार के सदस्य और गांव वाले स्तब्ध रह गए। पिता इंद्र कुमार का कहना है कि वह अपनी दोनों बेटियों के साथ नहाने गया था, लेकिन अचानक बड़ी बेटी पानी में बह गई। उन्होंने बचाने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे।
आटा थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने परिजनों से बयान दर्ज कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
