Haryana

पश्चिमी सोनीपत को मिलेगा स्वच्छ पेयजल, होगा जलनिकासी समाधान: निखिल

सोनीपत: विधायक  निखिल मदान नवीन वाटर बूस्टर का औचक निरीक्षण करते हुए

सोनीपत, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत के नागरिकों को बेहतर पेयजल सुविधा और जलनिकासी व्यवस्था

उपलब्ध करवाने के प्रयास तेज हो गए हैं। शुक्रवार को विधायक निखिल मदान ने कालूपुर

चौक स्थित नवीन वाटर बूस्टर का औचक निरीक्षण कर कार्य की प्रगति जानी और अधिकारियों

को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

विधायक ने बताया कि उनके कार्यकाल में आरंभ हुए इस प्रोजेक्ट

के अंतर्गत ककरोई रोड पर बने जल शुद्धिकरण संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) को कालूपुर वाटर बूस्टर

से जोड़ा गया है। 1.7 एमएलडी जल भंडारण क्षमता वाले इस टैंक से लहराड़ा और औद्योगिक

क्षेत्र में आपूर्ति शुरू हो चुकी है। दोनों मोटरें क्रियाशील स्थिति में मिलीं। प्रस्तावित

योजना के अनुसार, बाबा कॉलोनी, मोहन नगर, आर्य नगर, विशाल नगर, ब्रह्म नगर और मिर्च

मंडी में भी अगले सप्ताह से जलापूर्ति आरंभ की जाएगी, जिससे पुरानी तहसील स्थित बूस्टर

का दबाव कम होगा और समय पर आपूर्ति सुनिश्चित होगी। विधायक ने बताया कि अपने पूर्व

मेयर कार्यकाल में उन्होंने बस स्टैंड रोड, कबीरपुर और सेक्टर 23 में बूस्टर बनवाए,

जिससे पूर्वी क्षेत्र में पेयजल संकट काफी हद तक दूर हुआ है।

इसके बाद विधायक ने वार्ड नं. 5 स्थित चावला कॉलोनी ड्रेन

नंबर 6 के पास इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन (आईपीएस) का निरीक्षण किया। यहां तीन 120 हॉर्सपावर

और दो 80 हॉर्सपावर की मोटरें वर्षा जल निकासी में सक्रिय हैं। उन्होंने सफाई निरीक्षक

को आईपीएस की जालियों में फंसे कचरे को तत्काल हटाने के निर्देश दिए और कहा कि जलभराव

प्रभावित क्षेत्रों से पानी की शीघ्र निकासी हेतु नए समाधान जल्द लागू होंगे। सचिन

कुमार, अमित कुमार,परविंदर कुमार, राहुल दहिया, नरेंद्र, अनिल, कुलदीप वत्स, अजय खत्री

आदि लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top