HimachalPradesh

शिमला में सेना प्रशिक्षण कमान ने मनाया कारगिल विजय दिवस, वीर सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

कारगिल दिवस समारोह

शिमला, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिमला के सुंदर शहर में स्थित सेना प्रशिक्षण कमान मुख्यालय ने कारगिल युद्ध में ऐतिहासिक विजय के 26 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 25 से 27 जुलाई तक ‘कारगिल विजय दिवस’ अपार उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया। इस कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा, परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, सेना प्रशिक्षण कमान ने किया।

कारगिल युद्ध के वीर सैनिकों के शौर्य और बलिदान को याद करते हुए समारोह में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। खास आकर्षण रहा फोटो और वीडियो प्रदर्शनी, जिसमें कारगिल के नायकों की वीरता और उनके साहस की कहानियां दिखाई गईं। ऐतिहासिक गेयटी थिएटर के बहुउद्देश्यीय हॉल में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावुक कर दिया और उनमें गर्व की भावना भर दी।

समारोह के दौरान कारगिल विजय दिवस और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी प्रभावशाली वीडियो क्लिप भी दिखाई गईं, जिनसे लोगों को हमारे सैनिकों की चुनौतियों और वीरता का वास्तविक अहसास हुआ। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को गहराई से सोचने पर मजबूर कर दिया और देश के लिए बलिदान की भावना को और मजबूत किया।

कार्यक्रम में सेना के वरिष्ठ अधिकारी, पूर्व सैनिक, स्कूल-कॉलेज के छात्र, एनसीसी कैडेट्स और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए। सभी ने मिलकर वीर जवानों को नमन किया, जिन्होंने विषम परिस्थितियों और शून्य से नीचे के तापमान में भी कारगिल की ऊंची चोटियों पर देश की रक्षा की।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top