Haryana

पलवल के पृथला क्षेत्र में जलभराव संभावित जगहों का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया जिला उपाय डॉक्टर हरीश कुमार वशिष्ठ के साथ अन्य अधिकारी गण

पलवल,25 जुलाई (Udaipur Kiran) । पृथला क्षेत्र में जलभराव संभावित जगहों, जल निकासी व अवैध कब्जा हटवाने के साथ सफाई व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने गंभीरता से निरीक्षण करते हुए आवश्यक कदम उठाने संबंधित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से जलभराव की समस्या को दूर करने और जोहड़ से अवैध कब्जा हटवाने के लिए तुरंत प्रभाव से प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। इस मौके पर उपायुक्त ने पृथला-दूधौला रोड, दूधौला से नगला भीकू, नगला भीकू से भुर्जा तथा नया गांव के सडक़ मार्ग का निरीक्षण कर जायजा लिया।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने दोपहर बाद संबंधित अधिकारियों को साथ लेकर पृथला क्षेत्र का दौरा किया। उपायुक्त ने पृथला क्षेत्र में सडक़ों पर जलभराव की समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस समस्या का स्थाई समाधान करवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि नालों की सफाई करवाएं और गंदे पानी की निकासी का उचित समाधान करें, ताकि जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पृथला क्षेत्र में जिन सडक़ों पर पेचवर्क की आवश्यकता है उन्हें जल्द से जल्द दुरुस्त करवाया जाए। इसके अलावा जिन सडक़ों को नया बनाया जाना है उनके टेंडर अलॉट करवाकर जल्द बनवाया जाए। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने पृथला क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान भुर्जा गांव में जोहड़ का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा गांव में साफ-सफाई दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे गांव के गंदे पानी की निकासी के लिए नाली का निर्माण करवाया जाए, ताकि मार्ग पर जलभराव की समस्या न हो।

इस दौरान एसडीएम ज्योति, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता रितेश यादव आदि संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top