CRIME

बारहवीं छात्र की हत्या के मामले में पकड़े गए तीन छात्र 

मृतक छात्र आरिश की फाईल फोटो, लाईव मारपीट

फतेहपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र में बारहवीं के छात्र की नाबालिग लड़काें ने मारपीट कर घायल कर दिया। इलाज के दाैरान शुक्रवार काे छात्र की माैत हाे गई। परिजनाें की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।

सदर कोतवाली के महर्षि विद्या मंदिर के 12वीं के छात्र आरिश की विद्यालय के पूर्व तीन छात्र हर्षवर्धन पाण्डेय, दीपक व भारत से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। 23 जुलाई को दोपहर बाद विद्यालय से छुट्टी होने के बाद हर्षवर्धन पाण्डेय, दीपक व भारत ने आरिश को विद्यालय गेट के बाहर पकड़ कर मारपीट करते हुए धारदार हथियार से घायल कर फरार हो गये थे। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाॅक्टराें ने उपचार के दाैरान आरिश काे मृत घाेषित कर दिया। परिजनाें ने बेटे की हत्या का आराेप तीनाें छात्राें पर लगाया है।

अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि 23 जुलाई को माेहम्मद आरिश के साथ हर्षवर्धन पाण्डेय, दीपक व भारत ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इलाज के दौरान आरिश की अस्पताल में मौत हो गई। परिजनाें की तहरीर पर मामला दर्ज कर तीनाें लड़काें काे पकड़कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top