
मीरजापुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव में शुक्रवार को एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई। ठगों ने उसके खाते से 11,500 रुपये उड़ा लिए। पीड़िता के पति ने इस संबंध में हलिया थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
सोनगढ़ा गांव निवासी शीला देवी के बैंक खाते में 11,880 रुपये जमा थे। उसी दौरान उनका मोबाइल फोन उनका दस वर्षीय बेटा प्रिंस उपयोग कर रहा था। इसी बीच एक कॉल आया और साइबर ठगों ने ओटीपी की जानकारी मांगी। मासूम बच्चे ने अनजाने में ओटीपी बता दिया, जिसके बाद खाते से 11,500 रुपये गायब हो गए। घटना की जानकारी होते ही शीला देवी के पति विजय मौर्य ने शुक्रवार काे हलिया थाने में तहरीर दी और साइबर हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान कॉल पर ओटीपी या बैंक से जुड़ी जानकारी साझा न करें। बच्चों के हाथ में मोबाइल देने से पहले सतर्कता बरतें ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
