Uttar Pradesh

बीमारी से परेशान ट्रांसपोर्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बर्रा थाना की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार काे ट्रांसपोर्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी के फंदे पर शव लटकता देख परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पड़ताल में जुट गई है।

बर्रा थाना प्रभारी नीरज ओझा ने शुक्रवार को बताया किबर्रा-3 एमआईजी इलाके में रहने वाले ट्रांसपोर्टर ऋषि टंडन (52) का भौंती हाइवे के पास ट्रांसपोर्ट का ऑफिस है। परिवार में पत्नी सुमन, बेटा विभास और बेटी कनक है। परिजनों ने बताया कि दीपावली के समय से ऋषि का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। जिससे वह ऑफिस भी नहीं जा पा रहे थे। ऐसे में व्यापार भी पूरी तरह से चौपट हो चुका था। इन्हीं समस्याओं के चलते वह अवसाद में चल रहे थे।

लगातार डिप्रेशन में रहने के चलते गुरुवार देर रात उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह जब परिजनों ने भयावह नजारा देखा तो सभी के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस के मामले को गंभीरता से लेते हुए फील्ड यूनिट को भी बुला लिया। घटनास्थल से कई अहम साक्ष्य भी एकत्रित किए गए। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी ने शुक्रवार को बताया कि डिप्रेशन के चलते ट्रांसपोर्टर ऋषि ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top