Uttar Pradesh

एसएसबी जवानों से भरी बस पलटी,सभी जवान सुरक्षित

गोरखपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । गोरखपुर सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एसएसबी जवानों से भरी बस अचानक पलट गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और सभी जवान सुरक्षित हैं। घटना फरेंदा के पास मनिकौरा क्षेत्र में हुई, जहां सड़क पर मिट्टी और फिसलन के चलते बस गड्ढे में जा गिरी। मौके पर अधिकारी जांच के लिए पहुंच गए।

बता दें कि गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के 30 जवानों को लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। यह हादसा फरेंदा क्षेत्र के मनिकौरा स्थित एक पेट्रोल पंप के पास हुआ।

राहत की बात यह रही कि हादसे में सभी जवान सुरक्षित हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस सोनौली सरहद से जवानों को लेकर गोरखपुर जा रही थी। तभी मनिकौरा के पास सड़क किनारे रखी गई मिट्टी पर बस का पहिया फिसल गया, जिससे वाहन संतुलन खो बैठा और गड्ढे में जा पलटा। बस की रफ्तार धीमी होने के कारण बड़ा हादसा टल गया।

बस हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। कुछ ही देर में स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जवानों को सकुशल बस से बाहर निकाला गया। किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।

घटना की सूचना मिलने पर एसएसबी के अधिकारी और फरेंदा पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे की मुख्य वजह सड़क पर जमा मिट्टी और वाहन का पहिया फिसलना था। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि सभी जवान सुरक्षित हैं।

घटना के बाद पीएनसी की क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया। मौके पर यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा लेकिन बाद में स्थिति सामान्य हो गई। पुलिस ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी और क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही सावधानी पूर्वक कराई जा रही है।

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। एसएसबी जवानों को दूसरे वाहन से गंतव्य तक भेजा गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि यह हादसा एक पेट्रोल पंप के पास हुआ है। बस में सवार सभी तीस जवानों के सुरक्षित होने की पुष्टि की गई है।

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top