
विद्युत विभाग के सीए की शिकायत डीएम से, फर्जीवाड़े के साक्ष्य भी दिए
हरदोई, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । विद्युत विभाग के मंडल कार्यालय में तैनात सीए बाबू विनीत खरे की शिकायत डीएम से की गई है, आरोप है कि सीए बाबू ने अपने पटल का दुरपयोग किया है, निविदाओं में अनियमितता एवं अन्य कई प्रकार के फर्जीवाड़ा किए हैं, जिसकी शिकायतें कई सालों हो रही हैं, पर जांच की आंच सीए को छू नहीं सकी, यही कारण है एक ही पटल पर सीए विनीत खरे लगातार 06 वर्षों से डटे हुए हैं।
शिकायतकर्ता दिव्यांश मिश्रा निवासी बाबा मंदिर हरदोई ने डीएम अनुनय झा के समक्ष पेश होकर साक्ष्य सहित शिकायत प्रस्तुत की और पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच की मांग की है। उन्होंने बताया कि सीए विनीत खरे शहर के आशा नगर स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय में कई सालों से फर्जीवाड़ा कर रहे हैं, टेंडर में कई बार अनियमितता पकड़ी भी गईं पर जिम्मेदारों ने कोई कार्यवाही नहीं की। उनके द्वारा डिफॉल्टर ठेकेदार को नियम विरुद्ध काम दिया गया। निविदा आवंटन में भी फर्जीवाड़ा प्रकाश में आ चुका है।
यूपीपीसीएल के चेयरमैन, एमडी, व चीफ से शिकायतें करने के बाद भी स्थानीय स्तर पर अधिकारी उसे संरक्षण दे रहे हैं, जिस कारण जाँच प्रभावित कर दी जाती है, और कोई कार्यवाही नहीं हो पाती। शिकायतकर्ता ने डीएम से निष्पक्ष जाँच कराए जाने की मांग की है। डीएम ने शिकायतकर्ता को आस्वस्त किया कि जाँच रिपोर्ट के आधार पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
