Uttar Pradesh

मीरजापुर : भेड़ी गांव में बनेगा नया आंगनबाड़ी केंद्र, ब्लॉक प्रमुख ने किया भूमि पूजन

भूमि पूजन करते ब्लाक प्रमुख व अन्य।

– 12 लाख की लागत से होगा निर्माण, नौनिहालों और महिलाओं के विकास में मिलेगी मजबूती

मीरजापुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत भेड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय धुपगंज भेड़ी परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण हेतु शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने विधिवत पूजा कर निर्माण कार्य की नींव रखी।

उन्होंने बताया कि यह भवन क्षेत्र पंचायत, मनरेगा और बाल परियोजना विभाग के सहयोग से करीब 12 लाख रुपये की लागत से निर्मित होगा। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि केंद्र के निर्माण से क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिलेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बच्चों और महिलाओं के समग्र विकास को लेकर संकल्पित है, जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों की भूमिका अहम है।

गजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि गर्भवती और धात्री महिलाओं के साथ-साथ बच्चों के लिए पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है। बेहतर भवन और मूलभूत सुविधाओं से आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन और भी प्रभावी होगा। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में अन्य ग्राम पंचायतों में भी आंगनबाड़ी भवन निर्माण के प्रयास किए जाएंगे।

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी वीरेन्द्र प्रताप वर्मा, ग्राम प्रधान बजरंगी यादव, राजेंद्र प्रसाद सिंह, सीडीपीओ मीना गुप्ता, अवर अभियंता (R.E.D.) आनंद कुमार सिंह, ग्राम पंचायत सचिव सद्दाम, नीरज, अवधेश कुमार, ओमप्रकाश (रोजगार सेवक) सहित कई ग्रामीण और अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top