Uttar Pradesh

मीरजापुर चक्रवाती तूफान ने मचाया कहर, पेड़ धराशायी, टीनशेड-छप्पर उड़े

हनुमान मंदिर के पास चक्रवर्ती तुफान से जड से उखाड़ कर गिरा पेड

मीरजापुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । चक्रवाती तूफान ने शुक्रवार दाेपहर उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले के हलिया क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। अचानक आए तूफान ने कुछ ही मिनटों में दर्जनों पेड़ों को जड़ से उखाड़ फेंका, वहीं कई मकानों के टीनशेड और छप्पर हवा में उड़ते नजर आए। तेज हवाओं के साथ हल्की बूँदा-बाँदी ने मिलकर पूरे कस्बे में माैसम काे खुशनुमा कर दिया ताे काफी नुकसान भी हुआ है।

सब्जी विक्रेता लवलेश की दुकान का टीनशेड जब हवा में लहराता हुआ उड़ाता हुआ पास में पान के पत्ते बेच रही मैना देवी के हाथ पर जा गिरा। गनीमत रही कि वह गर्दन से कुछ इंच दूर से बच गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हंसराज यादव के घर के सामने का पेड़ गिर पड़ा, जिससे मकान को नुकसान हुआ और उनकी पत्नी रमदेई यादव घायल हो गईं। इमली और पीपल का विशाल वृक्ष भी जड़ से उखड़कर गिर गए।

ग्राम पंचायत हलिया के हरिजन बस्ती, सोनकर बस्ती और जोगियाबारी जैसे इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। बजरंगबली मंदिर के पीछे एक बड़ा पेड़ जड़ से उखड़ गया, लेकिन सौभाग्य से मंदिर और पीछे स्थित रिहायशी मकान इसकी चपेट में नहीं आए। तूफान के चलते जग नारायण अग्रहरि, राजकुमार सेठ, देवमनि भूज, जिलानी, नसीम, मोहइयद्दीन सहित दर्जनों लोगों के घरों के छप्पर और टीनशेड पल भर में धराशायी हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान शिवबाबू सेठ और क्षेत्रीय लेखपाल विनोद ने प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी को जानकारी देकर राहत कार्य की मांग की। लेखपाल ने नुकसान का आकलन कराकर प्रभावित लोगों को जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top