
– मुख्यमंत्री डैशबोर्ड समीक्षा बैठक
मीरजापुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में मंडलीय समीक्षा बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई, जिसमें मुख्यमंत्री डैशबोर्ड अनुश्रवण पुस्तिका के आधार पर विकास एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा की गई। मंडल के मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही जनपदों को 50 विकास मदों व 34 राजस्व मदों में ए श्रेणी प्राप्त हुई।
हालांकि, कुछ विभागों की प्रगति कमजोर पाई गई, जिनमें पशुपालन विभाग की नंद बाबा योजना और पंचायत निदेशालय शामिल हैं। संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
आईजीआरएस में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को सबसे अधिक असंतोषजनक फीडबैक मिलने पर नाराजगी जताई गई।
मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों का मौके पर समाधान कर संतोषजनक निपटारा सुनिश्चित करें।
समीक्षा में स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा, किसान सम्मान निधि, पेंशन योजनाएं, सोलर योजनाएं, आवास योजनाएं आदि में मंडल को ए ग्रेड मिला। साथ ही कांवड़ यात्रा मार्गों की सफाई, जलजमाव व खाद्य सामग्री की जांच के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में तीनों जिलों के डीएम, सीडीओ व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
