
अनूपपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर शुक्रवार को पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिह मार्को के नेतृत्व में 14 गांवों के लोगों ने पुष्पराजगढ़ के समस्त पुलिया रपटा को जल्द निर्माण कार्य जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
जिले में हो रहीं भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं जिससे ग्रमीणों को आवागमन में परेशानियों का सामनाकरना पड़ रहा हैं। जिस लेकर 25 जुलाई को विधायक फुन्देलाल सिह मार्को के नेतृत्व तिपानांचल क्षेत्र के ग्रामवासी,उमरिया, गोरसी, सेमरवार, मानिकपुर, मनौरा, चोरभठी, गोधन, पाटन, सुल्खारी, पटना, करपा सरई मार्ग सहित पुष्पराजगढ़ के समस्त पुलिया रपटा जल्द निर्माण कार्य जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान विधायक ने आमजनों को सबोधित करते हुए कहा कि यह भाजपा सरकार कमीशन वाली सरकार है, हमारे द्वारा लगातार सड़क निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारियों को लिखित, मौखिक के साथ धरना प्रदर्शन के माध्यम से जगाने का कार्य किया लेकिन आज तक यह सरकार द्वारा किसी भी प्रकार से कोई भी प्रयास नही किया हैं। कांग्रेस का विधायक होने के नाते यह सरकार भेदभाव करती है और भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को बढावा देने का काम कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि पटना करपा सरई मार्ग निर्माण को लेकर सिर्फ आश्वासन मिला हैं, ठेकेदारों के उपर कोई कार्रवाई ना कोई नया टेंडर निकाला गया, जिससे साफ पता चलता है कि यह सरकार भ्रष्टाचारीयों की सरकार है अगर जल्द से जल्द सड़क निर्माण का कार्य नही किया गया तो उग्र आंदोलन होगी जिसकी स्वयं की जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
