
जोधपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । कारगिल विजय दिवस के मौके पर 26 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध का जीवंत प्रदर्शन शहर के आठ किमी में फैली पहाडिय़ों में किया जाएगा। इसमें करीब 800 एनसीसी कैडेट्स, बीएसएफ, नागरिक सुरक्षा बल, स्काउट्स और एनआईएफ अन्य युवा भारतीय सैनिक की भूमिका में रोल अदा करेंगे। इन पहाडिय़ों को कारगिल युद्ध की प्रमुख चोटियों टाइगर हिल, तोलोलिंग, चोरबाटला, जुबेर हिल आदि का नाम देकर इनका प्रतीकात्मक निर्धारण भी किया गया है। इन पहाडिय़ों के माध्यम से सभी टुकडिय़ा टाइगर हिल पर पहुंचेगी, जहां तिरंगा फहराकर विजय दिवस मनाएगी।
प्रांत सचिव ओमप्रकाश पुरोहित ने बताया कि क्रीड़ा भारती की ओर से होने से वाले इस अनूठे आयोजन में भारतीय सेना के रूप में बारह टुकडिय़ां शामिल होगी। हर टुकड़ी में भारतीय सेना की वर्दी में 60 लोगों की टीम होगी, जो दुश्मनों पर गोलियां और बम वर्षा करते हुए दिए गए टारगेट को पूरा करते हुए टाइगर हिल की तरफ बढ़ेंगे। हर टुकड़ी को अलग से हिल फतेह करने का लक्ष्य दिया जाएगा। हर टुकड़ी के साथ सहयोग के लिए सेना के अधिकारी चलेंगे। इन युवाओं व जवानों को बीएसएफ ने युद्ध कला की ट्रेनिंग भी दी है। इसमें दुश्मन की भी टुकडिय़ा इनके सामने होगी और पहाडिय़ों में दोनों ओर से घमासान युद्ध का जीवंत प्रदर्शन भी होगा।
सैनिक की वेशभूषा में भाग लेंगे
महानगर अध्यक्ष एवं प्रचार प्रमुख वरुण धनाडिया ने बताया कि इस युद्ध को जीवंत करने के लिए एनसीसी कैडेट्स, बीएसएफ, नागरिक सुरक्षा बल, स्काउट्स और अन्य युवा सैनिकों की वेशभूषा में भाग लेंगे। जिसमें प्रतीकात्मक हथियारों का प्रयोग होगा। इनको बीएसएफ की टीम का मार्गदर्शन मिलेगा। यह युद्ध करीब आठ किलोमीटर के क्षेत्रफल में होगा, जिसमें कठिन रास्तों, जंगल और जीवों को पार कर भारतीय टुकडिय़ां दुश्मनों की तरफ बढ़ेगी। दुश्मन ऊंची चोटियों में बने बंकर से जवानों पर फायरिंग करेंगे। इसके लिए चिन्हित पहाडिय़ों को कारगिल युद्ध की प्रमुख चोटियों का नाम दिया गया है।
युद्ध के दौरान प्रत्येक ट्रूप के साथ दो अनुभवी लीडर मार्गदर्शन करेंगे। आयोजन को ओर अधिक रोचक बनाने के लिए पहाडिय़ों में विशेष संदेश (क्लू) भी छिपाए जाएंगे, जिनसे मिलने वाले संदेश के आधार पर प्रतिभागी मंजिल की ओर बढ़ेंगे। संयोजक कमल जांगिड़ ने बताया कि युद्ध का जीवंत प्रदर्शन शनिवार को सुबह 7 से 9 बजे तक विभिन्न पहाडिय़ों में होगा। सुबह 9.30 से 10 बजे तक टाइगर हिल विजय (वन विभाग की रावटी वन चौकी) के सामने समारोह होगा, जिसका समापन व सम्मान समारोह घोड़ा घाटी स्थित वन विभाग की रावटी वन चौकी पर होगा। इस दौरान 500 से अधिक लोग तिरंगा लेकर विजय दिवस मनाएंगे।
यह अतिथि रहेंगे उपस्थित
कार्यक्रम में सीमा जन कल्याण परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मुरलीधर व आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम, राज्य खेल मंत्री केके बिश्नोई, क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर का मार्गदर्शन रहेगा, जबकि समारोह में मुख्य अतिथि बीएसएफ के आईजी एमएल गर्ग होंगे। विशिष्ट अतिथि पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष मेजर जनरल नरपतसिंह राजपुरोहित, राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प्स के ग्रुप कमांडर कर्नल जितेंद्रसिंह होंगे। कार्यक्रम में राजस्थान पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा पौधरोपण व 500 पौधों का वितरण किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सतीश
