HimachalPradesh

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

भाषण प्रतियोगिता के दौरान मौजूद प्रतिभागी।

धर्मशाला, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति धर्मशाला के तत्वावधान में मेरा युवा भारत केंद्र कांगड़ा तथा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सभी समिति सदस्यों कार्यालयों के लिए आशु-भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में केंद्र सरकार के सदस्य कार्यालयों के 19 प्रतिभागियों द्वारा सहभागिता की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता लिड बैंक मेनेजर पृथ्वी सिंह द्वारा की गई।

प्रतियोगिता में सामाजिक मुद्दों, सामयिक घटनाओं व हिंदी राजभाषा जैसे विषयों पर प्रतिस्पर्धा आयोजित करवाई गई। जिसमें प्रथम स्थान पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के मयंक तिवारी (शोधार्थी), केन्द्रीय विद्यालय पालमपुर की शिवली (संस्कृत) द्वितीय व भारत संचार निगम के सुमित सकराल (लेखा अधिकारी) तृतीय स्थान पर रहे। हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु सभी सदस्य कार्यालयों को अपना अधिक से अधिक कार्य हिंदी में हो करने हेतु अध्यक्ष द्वारा अग्रसित किया गया एवं नराकास सचिव रजनी बोद्ध द्वारा सभी कार्यालयों सदस्यों को हिंदी राजभाषा के अधिनियम 1963 की धारा 3 (3) की जानकारी दी गई।

इस मौके पर अध्यक्ष, सचिव एवं उप-निदेशक मेरा युवा भारत कार्यालय कांगड़ा द्वारा सभी विजेताओं और प्रतिभागीओं को पुरस्कृत किया गया।

उधर, माई भारत कार्यालाय कांगड़ा हिमाचल प्रदेश उप निदेशक ध्रुव डोगरा ने बताया कि हिंदी के कार्यालयों में अधिक से अधिक प्रयोग पर बल दिया गया है। इस तरह की प्रतियोगिताएं व आयोजन ओर अधिक बल इस दिशा में प्रदान करते हैं।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top