HimachalPradesh

हमीरपुर के 3 आंगनवाड़ी केंद्रों में आवेदन का एक और मौका

हमीरपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

बाल विकास परियोजना हमीरपुर के अंतर्गत चार आंगनवाड़ी केंद्रों में रिक्त पदों के लिए चयन की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी कर ली गई। लेकिन, नगर निगम हमीरपुर के आंगनवाड़ी केंद्र एमसीडब्ल्यू-2ए, ग्राम पंचायत बजूरी के आंगनवाड़ी केंद्र दुगनेहड़ी और ग्राम पंचायत ललीण के आंगनवाड़ी केंद्र बड्डू में आंगनवाड़ी सहायिका के पद के लिए न्यूनतम निर्धारित संख्या में आवेदन प्राप्त न होने के कारण अब पात्र महिला उम्मीदवारों को आवेदन का एक और मौका दिया गया है।

बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि पहले ही आवेदन कर चुकी महिलाओं को दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। इन पदों के लिए पात्र महिलाएं 12 अगस्त शाम 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में आवेदन कर सकती हैं।

सीडीपीओ ने बताया कि आवेदक की आयु 12 अगस्त 2025 को 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा उसका नाम संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के परिवार सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए। केवल नगर निगम हमीरपुर के आंगनबाड़ी केंद्र एमसीडब्ल्यू-2ए के पद के लिए दो बार अवसर प्रदान करने के पश्चात भी कोई योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण अब उक्त पद हेतु नगर निगम हमीरपुर के किसी भी वार्ड से योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकती हैं। आवेदक कम से कम बारहवीं पास हो और सभी संसाधनों से उसके परिवार की वार्षिक आय 50 हजार से अधिक न हो। आय के संबंध में तहसीलदार या नायब तहसीलदार अथवा कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।

सीडीपीओ ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया कुल 25 अंकों के आधार पर होगी। इसमें शैक्षणिक योग्यता के लिए अधिकतम 10 अंक, आंगनवाड़ी कर्मचारी, बाल सेविका, बालवाड़ी अध्यापिका, नर्सरी टीचर या उसी पंचायत में कार्यरत सिलाई अध्यापिका और शिशु पालक के रूप में अनुभव के लिए अधिकतम 3 अंक, 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता के लिए 2 अंक, एससी, एसटी या ओबीसी के 2 अंक, एकल नारी के लिए 3 अंक, केवल दो बेटियों तक सीमित परिवार से संबंध रखने वाली अविवाहित प्रत्याशी या केवल दो बेटियों की माता होने के लिए 2 अंक तथा साक्षात्कार के लिए 3 अंक निर्धारित किए गए हैं। दस्तावेज सत्यापन, साक्षात्कार एवं चयन प्रक्रिया के लिए प्रार्थी को 18 अगस्त को सुबह 10 बजे एसडीएम कार्यालय हमीरपुर में मूल प्रमाण पत्रों सहित व्यक्तिगत रूप से स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष उपस्थित होना होगा। इस संबंध में अलग से कोई बुलावा पत्र नहीं भेजा जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top