HimachalPradesh

जॉब ट्रेनी पॉलिसी योजना पर युवाओं में आक्रोश  

जॉब ट्रेनी पॉलिसी योजना पर युवाओं में आक्रोश ,सरकार ने इस पॉलिसी को वापिस नही लिया तो होगा उग्र प्रदर्शन 

नाहन, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश में जॉब ट्रेनी पॉलिसी योजना का युवा विरोध कर रहे है। बेरोजगार व शिक्षित युवाओं ने इस योजना को प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा करार दिया है। इसी कड़ी में एबीवीपी ने भी जॉब ट्रेनी पॉलिसी का विरोध करते हुए इसे तुरंत वापस लेने की प्रदेश सरकार से मांग की है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरिपुरधार इकाई ने महाविद्यालय में प्रदेश स्तरीय एवं स्थानीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को इकाई द्वारा स्थानीय एवं प्रदेश स्तरीय मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा गया है जिसमें मुख्य मांगे रही महाविद्यालय के लिए मुख्य सड़क को पक्का किया जाए, रिक्त पदों को तुरंत भरा जाए, जॉब ट्रेनिंग पॉलिसी वापस ली जाए, जैसी कई मांगे रखी गई

हरिपुरधार महाविद्यालय एवं तहसीलदार कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें इकाई मंत्री जगदीश कुमार ने बताया कि इस प्रदर्शन करने का उद्देश्य प्रदेश सरकार द्वारा जॉब ट्रेनिंग पॉलिसी जो लाई गई है । वह प्रदेश के विद्यार्थियों के हित में नहीं है प्रदेश का युवा दिन-रात लाइब्रेरी में बैठकर अपने घरों में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है इस पॉलिसी से वह पूर्ण रूप से हताश एवं निराशा है। महाविद्यालय में प्रदर्शन करने के पश्चात तहसीलदार कार्यालय के बाहर भी स्थानीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top