Uttrakhand

औषधीय पौधों का किया रोपण

पौधारोपण करते हुए

हरिद्वार, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । देवभूमि विकास फाउंडेशन ने औषधीय पौधरोपण कर हरेला पर्व मनाया। निर्मल छावनी स्थित पंचायती निर्मल अखाड़े की कृषि भूमि पर पौधारोपण के दौरान अखाड़े के कोठारी जसविंदर सिंह शास्त्री ने कहा कि पेड़ पौधे लगाने से हरियाली रहती है।

जीवन में जैसे जल की आवश्यकता होती है वैसे ही पेड़ की भी आवश्यकता होती है। जहां पेड़ अधिक होंगे वहां बारिश भी होगी, प्रदूषण भी नहीं होगा। जनहित में पेड़ पौधे लगाने चाहिए जिससे सभी का स्वास्थ्य ठीक रहे। फाउंडेशन की संरक्षक रेखा वाल्मीकि ने कहा कि संस्था द्वारा औषधीय पौधे नीम, आंवला, बेहड, जामुन, केशव आदि के पौधे लगाए गए। सभी को अपने हाथ से एक पौधा तो अवश्य लगाना चाहिए। सिर्फ पौधे लगाकर काम समाप्त नहीं होता इसकी देखभाल भी करनी चाहिए। औषधीय पेड़ दवाई में काम आते हैं उन्हें अधिक से अधिक लगाना चाहिए।

इस अवसर पर संत गज्जन सिंह, संत ओंकारप्रीत सिंह, महंत मलकीत सिंह, बबली चुटेला, कल्पना चौटाला, सीमा देवी, शीतल चंचल, कविता बेनीवाल, कौशल्या देवी, विकास, सुनील आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top