
हल्द्वानी, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. ओ.पी.एस. नेगी की विदाई में विश्वविद्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता नवनियुक्त कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ने की।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, अधिकारी, कमर्चारी शामिल रहे। सम्मान समारोह के अवसर पर विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों ने पूर्व कुलपति प्रो. नेगी के 6 साल के कार्यकाल में प्राप्त उपलब्धियों पर विचार रखे और इसके लिए प्रो. नेगी का धन्यवाद किया तथा उनके स्वस्थ जीवन की कामना के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बोलते हुए प्रो. नेगी ने कहा कि उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में उनकी जो भी उपलब्धियां रही हैं वह विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, अधिकारियों व कार्मिकों की मेहनत और सहभागिता से रही हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नवनियुक्त कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ने कहा कि प्रो. नेगी ने जिन उंचाईयों तक विश्वविद्यालय को पहुंचाया है हम इसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं तथा विश्वविद्यालय के लिए उनके द्वारा किए गये कार्यों को विश्वविद्यालय में हमेशा याद किया जाएगा। विश्वविद्यालय आगे भी उनके मार्गदर्शन को प्राप्त करता रहेगा। कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. खेमराज भट्ट ने किया ।
इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. सोमेश कुमार, प्रो. पी. डी. पंत, वित्त नियंत्रक एस. पी. सिंह, प्रो. रेनू प्रकाश, प्रो. एम. एम. जोशी, प्रो. जितेन्द्र पाण्डेय, प्रो. डिगर सिंह फर्स्वान, प्रो. राकेश रयाल, प्रो. कमल देवलाल, प्रो. अरविन्द भट्ट, प्रो. पी.के. सहगल आदि सभी शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे ।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
