West Bengal

बोलपुर में तृणमूल कोर कमिटी की बैठक, बंगाली भाषा पर ‘सांस्कृतिक हमले’ के खिलाफ पदयात्रा करेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

बोलपुर में कोर कमिटी की बैठक, बंगाली भाषा पर 'सांस्कृतिक हमले' के खिलाफ पदयात्रा करेंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

बीरभूम, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) ।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीरभूम दौरे से पहले तृणमूल कांग्रेस की बीरभूम जिला कोर कमिटी की एक आपात बैठक बोलपुर स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से 27 जुलाई को नानूर में आयोजित शहीद स्मरण सभा और मुख्यमंत्री के आगामी 28-29 जुलाई के जिला दौरे को लेकर चर्चा की गई।

दरअसल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 27 जुलाई को बोलपुर में बंगाली भाषा पर कथित सांस्कृतिक आतंक के विरोध में एक पदयात्रा करेंगी। साथ ही, वे 28 जुलाई को इलमबाजार में एक प्रशासनिक बैठक की अध्यक्षता भी करेंगी।

बीरभूम जिला कोर कमिटी के सदस्य और विधानसभा के उपाध्यक्ष आशीष बंद्योपाध्याय ने बताया, “जननेत्री आ रही हैं। उनकी राजनीतिक और प्रशासनिक गतिविधियों को कैसे सफल बनाया जाए, इस पर चर्चा हुई। प्रशासनिक बैठक इलामबाजार में होगी, जिसकी जानकारी जिलाधिकारी साझा करेंगे। बीरभूम जिले के सभी क्षेत्रों से पार्टी नेता और कार्यकर्ता इस पदयात्रा में भाग लेंगे।”

उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई को कोलकाता में आयोजित तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली से ममता बनर्जी ने घोषणा की थी कि 27 जुलाई से बंगाली भाषा की रक्षा और उस पर हो रहे हमलों के खिलाफ पार्टी आंदोलन शुरू करेगी। उसी के तहत नानूर के बासापाड़ा में शहीद स्मरण सभा आयोजित की जा रही है और बोलपुर में पदयात्रा की योजना बनाई गई है।

यही कारण है कि पहले से निर्धारित 26 जुलाई की कोर कमिटी बैठक को एक दिन पहले 25 जुलाई को आयोजित किया गया, ताकि तैयारी पूरी की जा सके।

बैठक में तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल, राज्य के कारागार मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा, विधानसभा उपाध्यक्ष आशीष बंद्योपाध्याय, जिला परिषद अध्यक्ष फैजुल हक उर्फ काजल शेख, लाभपुर विधायक अभिजीत सिंह, सिउरी विधायक बिकाश राय चौधुरी,तृणमूल नेता सुदीप्त घोष शामिल हुए।

हालांकि, कोर कमिटी के दो मानद सदस्य असित माल और शताब्दी राय, इस बैठक में मौजूद नहीं थे।

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री 27 जुलाई की शाम बोलपुर पहुंचेंगी और बल्लभपुर स्थित रंगाबितान गेस्ट हाउस में ठहरेंगी। 28 जुलाई को वे बोलपुर गीताांजली प्रेक्षागृह में प्रशासनिक बैठक करेंगी और वहां से कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पश्चिम बर्दवान जिले के जिलाधिकारी कार्यालय और आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के नए कार्यालयों का भी उद्घाटन करेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top