Uttrakhand

कावड़ मेला सकुशल संपन्न होने पर डीएम व एसएसपी का किया सम्मान

एसएसपी का सम्मान करते हुए

हरिद्वार, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रतिनिधिमंडल के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व जिला अधिकारी से भेंट कर मेले के सकुशल संपन्न होने पर उनका आभार जताया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल का सम्मान करते हुए मेले में लगी स्थानीय पुलिस कोतवाली प्रभारी, चौकी प्रभारी व उनकी टीम, बाहर से मेला सकुशल सम्पन्न करवाने आईं पुलिस टीम का आभार जताते हुए बधाई दी। इसी श्रृंखला में जिला अधिकारी के द्वारा मेले के दौरान बनाई गई विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए उनका सम्मान करते हुए आभार पत्र सौंपा।

सुनील सेठी ने इस अवसर पर कहा कि करोड़ों शिव भक्तों के आस्था के साथ इस वर्ष शुरू से चुनौतीपूर्ण बना कावड़ मेला निर्विघ्न सम्पन्न करवाना प्रशाशन के लिए बड़ा चैलेंज था। जिस पर बेहतर तालमेलके साथ पुलिस प्रशाशन एवं जिला प्रशाशन ने जो कार्य किया वह स्वागतयोग्य है। स्थानीय निवासियों एवं व्यापारियों के लिए बेहतरीन व्यवस्थाओं के साथ शिवभक्तों की समुचित व्यवस्था करने का कार्य नागरिक एवं पुलिस प्रशाशन द्वारा बेहतरीन तरीके से संपूर्ण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व पार्षद वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल, युवराज बिष्ट, लाल जी यादव, सुनील मनोचा, रामजी दुबे उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top