HEADLINES

संघ के सरकार्यवाह होसबाले अगस्त में दो दिवसीय बंगाल दौरे पर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले

कोलकाता, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले अगस्त के पहले सप्ताह में दो दिवसीय पश्चिम बंगाल के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे कई प्रमुख बैठकों में उपस्थित रहेंगे।

संघ के एक पदाधिकारी के अनुसार, सरकार्यवाह होसबाले का यह दौरा पूरी तरह संगठनात्मक होगा। उनके कार्यक्रम में किसी भी सार्वजनिक सभा या खुले मंच की योजना नहीं है। होसबाले इस दौरान कोलकाता में संघ के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ बंद कमरे में कई बैठकें करेंगे।

—————-

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top