Madhya Pradesh

अनूपपुर: स्टेयरिंग फेल होने से बस पलटी: 12 यात्री सभी सुरक्षित

सडक  किनारे पलटी बस

राजेंद्रग्राम से गोपालपुर जा रही थी बस

अनूपपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्‍यप्रदेश के अनूूूूूपपुर जिले में राजेंद्रग्राम से गोपालपुर जा रही यात्री बस लखौरा के पास स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में लगभग 12 यात्री सवार थे। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित हैं। दुघर्टना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

बस चालक संतोष जायसवाल ने बताया कि बस राजेंद्रग्राम से गोपालपुर जा रही थी। बस का अचानक स्टेयरिंग फेल हो गया, जिससे बस बेकाबू होकर सड़क के किनारे पलट गई। भगवान ने सभी यात्रियों को बचा लिया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top