West Bengal

छोटी वाहन और बाइक की टक्कर में किशोर की मौत

उत्तर दिनाजपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । लकड़ी ले जारी छोटी वाहन और बाइक की टक्कर में एक किशोर की मौत हो गई है। मृतक किशोर का नाम हारुन रशीद है।

यह घटना शुक्रवार को जिले के रसाखोवा-बोतलबाड़ी राज्य राजमार्ग पर राघवपुर डांगी इलाके में हुई है। घटना के बाद लकड़ी ले जारी छोटी वाहन चालक फरार है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हारुन राघवपुर डांगी इलाके से रसाखोवा की और बाइक से जा रहा था। तभी बोतलबाड़ी इलाके से आ रही एक छोटी वाहन से बाइक की सीधी टक्कर हो गई। किशोर सड़क पर गिर गया। स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में बरामद कर करनदिघी ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही करनदिघी पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए रायगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है। करनदिघी पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top