West Bengal

सोने की दुकान में चोरी के आरोप में आरोपित गिरफ्तार

सोने की दुकान में चोरी

सिलीगुड़ी, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी के खुदीरामपल्ली में स्थित एक सोने की दुकान में चोरी के मामले में चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित का नाम संजय सूत्रधार है। वह खोरीबाड़ी का निवासी है।

मिली जानकारी के अनुसार, 21 जुलाई को दुलाल कोयल की सोने की दुकान से सात लाख के सोने के गहने चोरी हो गए थे। इस संबंध में 24 तारीख को सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत पानीटंकी आउटपोस्ट में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। उसके आधार पर पानीटंकी आउटपोस्ट पुलिस ने जांच शुरू किये। जिसके बाद गुप्त सूचना गुरुवार देर रात एनजेपी इलाके में अभियान चलाकर आरोपित संजय सूत्रधार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से पुलिस ने लगभग पांच लाख रुपये के सोने के गहने बरामद किए है।

आरोपित को पुलिस अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने के लिए आवेदन करेगी।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top