Uttrakhand

यूओयू शुरू करेगा स्किल सर्टिफिकेट कोर्स

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय

हल्द्वानी, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय यानी यूओयू जल्द हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए स्किल सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने जा रहा है। इसके तहत विश्वविद्यालय और नेशनल काउंसिल फॉर योकेशनल ट्रेनिंग यानी एनसीबीटी के बीच मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैडिंग (एमओयू) हुआ है। इसके तहत इसी सत्र से रेगुलर मोड में होमस्टे का डिप्लोमा कोर्स संचालित किया जा रहा है।

दरअसल विवि की भविष्य में 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए सर्टिफिकेट कोर्स चलाने की योजना है। इसमें शॉर्ट टर्म स्किल कोर्स शामिल किए जाएंगे जो भविष्य के लिए लाभदायक होंगे। हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं के बाद विद्यार्थियों के पास अगली कक्षा में प्रवेश लेने के लिए काफी समय बच जाता है। इस दौरान वह यूओयू से तीन या छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। इससे उनकी स्किल मजबूत होगी और समय भी खराब नहीं होगा। साथ ही अन्य विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी यूओयू के साथ एमओयू होने से स्किल कोर्स करने का मौका मिलेगा।

इस संबंध में यूओयू के निदेशक अकादमिक प्रो. पीडी पंत का कहना है कि एनसीवीटी की मान्यता मिलने और एमओयू होने के बाद अब विश्वविद्यालय में रेगुलर मोड में भी कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। इसके तहत में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों लिए भी सर्टिफिकेट कोर्स संचालित किए जाएंगे।

ज्ञात हो कि यूओयू में अभी 110 डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स का संचालन किया जा रहा है। इसमें विभिन्‍न पाठ्यक्रमों में 50 डिग्री कोर्स, 19 डिप्लोमा कोर्स और 41 सर्टिफिकेट कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Most Popular

To Top