WORLD

मालदीव पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मोइज्जू ने एयरपोर्ट पर किया गर्मजोशी भरा स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी के मालदीव पहुंचने पर राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू ने उनका स्वागत किया।

माले, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रिटेन का दौरा पूरा कर शुक्रवार को मालदीव की दो दिवसीय यात्रा पर माले पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के मालदीव पहुंचने पर राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू सहित उनकी कैबिनेट ने गर्मजोशी भरा स्वागत किया।

सन ऑनलाइन के मुताबिक आज सुबह माले एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू और विदेश मंत्री अब्दुल्ला खलील सहित अन्य कैबिनेट सहयोगियों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। राष्ट्रपति मोइज्जू प्रधानमंत्री मोदी से गले मिले। प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के निमंत्रण पर मालदीव पहुंचे हैं।

मालदीव के स्वतंत्रता दिवस की 60वीं वर्षगांठ पर मोदी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। यह साल भारत और मालदीव के राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरा होने का भी प्रतीक है।

—————

(Udaipur Kiran) पाश

Most Popular

To Top