
द्रास, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना ने द्रास में 11,500 फीट की ऊँचाई पर स्थित लामोचेन व्यू पॉइंट पर देशभक्ति के जोश के साथ कारगिल विजय दिवस मनाया।
एक बयान के अनुसार फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल रितेश भल्ला ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में तिरंगा फहराया।
कारगिल युद्ध के नायक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेजर जनरल आशिम कोहली (सेवानिवृत्त) ने इसे सबसे अनोखा ध्वजारोहण कार्यक्रम बताया जिसमें प्रतिष्ठित युद्ध स्थल बत्रा टॉप, टाइगर हिल और तोलोलिंग पृष्ठभूमि में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
